Permanent Roommates Season 3 Review:फिर लौटी मिकी और तनु की रोचक प्रेम कहानी, सुमित और निधि ने जमाया रंग – Permanent Roommates Season 3 Review By Pankaj Shukla Prime Video Tvf Sumeet Vyas Nidhi Singh Shreyansh Pandey
परमानेंट रूममेट्स सीजन 3
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
परमानेंट रूममेट्स सीजन 3
कलाकार
सुमित व्यास
,
निधि सिंह
,
शीबा चड्ढा
,
शिशिर शर्मा
,
आयशा रजा मिश्रा
और
दीपक कुमार मिश्रा
लेखक
श्रेया श्रीवास्तव
और
वैभव सुमन
निर्देशक
श्रेयांस पांडेय
निर्माता
टीवीएफ (द वायरल फीवर)
अमेजन प्राइम वीडियो
18 सितंबर 2023
नौ साल हो गए मिक्की और तनु की जोड़ी को पहली बार दर्शकों से अपना रिश्ता बनाए। जी हां, देश की पहली वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ जब पहली बार साल 2014 में यूट्यूब पर रिलीज हुई थी तभी इसने युवाओं खासतौर से इश्क में डूबे जोड़ों के साथ एकदम से एक रिश्ता बना लिया था। लंबी दूरी का इश्क करने वाले मिकी का मुंबई आकर एकदम से तनु के घर पहुंचना और उससे शादी करने का प्रस्ताव रख देना, तब से कई दिलचस्प मोड़ ले चुका है। पहला सीजन दोनों की घर की तलाश में अटका रहा। दूसरे सीजन में मामला शादी तक पहुंचा और अब तीसरे सीजन में तनु विदेश जाना चाहती है। क्यों? इसलिए क्योंकि उसके साथ काम करने वाली श्रद्धा को जर्मनी में मौका मिल गया है।