Sports

Asian Games:एशियाई खेलों के रजत विजेता ओडिशा के भालाफेंक एथलीट जेना सम्मानित – Asian Games: Asian Games Silver Winner Javelin Thrower Jena From Odisha Honored

Asian Games: Asian Games silver winner javelin thrower Jena from Odisha honored

किशोर कुमार जेना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ओडिशा के खेल और युवा कार्यमंत्री तुषारकांति बहेड़ा ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी किशोर कुमार जेना को सम्मानित किया। जेना ने एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 87.54 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता और पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था। बहेड़ा ने कलिंगा खेल परिसर में जेना को सम्मानित किया। 

इस मौके पर हॉकी प्रवर्तन परिषद के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, खेल निदेशक सिद्धार्थ दास, ओडिशा ओलंपिक संघ और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बहेड़ा ने कहा , ‘ जेना के कड़े परिश्रम और लगन ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने पिछले कुछ साल में एक खिलाड़ी के तौर पर काफी प्रगति की है। मुझे यकीन है कि वह पेरिस ओलंपिक में ओडिशा और भारत का नाम रोशन करेंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button