Sports

Hockey:सब जूनियर हॉकी में अंडर-16 पुरुष टीम ने नीदरलैंड को 4-1 से हराया, लड़कियां हारी – Hockey: In Sub-junior Hockey, Under-16 Men’s Team Defeated Netherlands 4-1, Girls Lost

Hockey: In sub-junior hockey, Under-16 men's team defeated Netherlands 4-1, girls lost

भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय लड़के और लड़कियों की सब जूनियर (अंडर-16) हॉकी टीमों को नीदरलैंड के पहले दौरे पर मिले-जुले नतीजे मिले। लड़कों ने नीदरलैंड की अंडर 16 टीम को 4-0 से हराया जबकि लड़कियों को डच टीम ने 4-1 से हरा दिया। लड़कों के लिए रोहित आई सिंह , केतन कुशवाहा, राहुल राजभर और कप्तान मनमीत सिंह राय ने गोल किए। कोच सरदार सिंह ने कहा ,‘ ऐसे ऐतिहासिक दौरे का यह शानदार अंत है। लड़कों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विदेशी धरती पर ऐसा प्रदर्शन गर्व का विषय है।’ 

लड़कियों के लिए सिर्फ काजल जूनियर ही गोल कर सकी। भारत की पूर्व कप्तान और सब जूनियर टीम की कोच रानी रामपाल ने कहा , ‘लड़कियों ने काफी जुझाारूपन दिखाया। हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा। इस दौरे से हमें अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चला।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button