Entertainment

National Awards:राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर विवेक अग्निहोत्री ने जताई खुशी, देशवासियों को दिया धन्यवाद – Vivek Agnihotri Reaction After Getting National Film Award To The Kashmir Files Read Details Here



समारोह समाप्त होने के बाद विवेक ने उन्हें दिए गए सम्मान के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए धन्यवाद। द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है। विशेषकर आज के संदर्भ में यह दर्शाता है कि जब मानवता न हो तो क्या होता है। भारत के सभी नागरिकों को धन्यवाद।”


इस कैप्शन के साथ विवेक ने कार्यक्रम में अपने परिचय के रूप में चलाए गए वीडियो को भी साझा किया। वीडियो में वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार स्वीकार करते दिख रहे हैं। इस समारोह के लिए विवेक क्लासिक ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक शर्ट के ऊपर ब्लैक ब्लेजर पहन रखा था और मैचिंग ब्लैक पैंट के साथ अपने लुक को पूरा किया था।


समारोह के दौरान वह अपनी पत्नी और फिल्म निर्माता अभिनेत्री पल्लवी जोशी के बगल में बैठे थे। वहीं, कृति सेनन और अल्लू अर्जुन उनके आगे बैठे थे। बता दें कि कृति को फिल्म मिमी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में पुरस्कार मिला है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button