Ranbir-neetu:बेटे रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर स्क्रीन साझा करेंगी नीतू कपूर? अभिनेत्री के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल – Neetu Kapoor Shares Cute Pic With Son And Animal Actor Ranbir Kapoor Says Back Again With My Favourite Co Star
रणबीर कपूर, नीतू कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता ने साल 2007 में ‘सांवरिया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही वह इंडस्ट्री में शानदार कौशल अभिनय के लिए मशहूर हो गए। अपनी हर एक फिल्म के लिए अभिनेता को उनके परिवार का पूरा साथ मिलता है। रणबीर अपनी मां नीतू कपूर के बेहद करीब हैं। मां-बेटे की जोड़ी हमेशा एक-दूसरे के प्रति अपने अटूट प्यार के बारे में मुखर रही है। अबअभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ प्यारी तस्वीर साझा की है और उन्हें अपना पसंदीदा को-स्टार बताया।