Entertainment

Sam Bahadur:फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभाने पर कंगना से हुई फातिमा की तुलना, बोलीं- दोनों में बड़ा अंतर – Fatima Sana Shaikh On Comparison With Kangana Ranaut Emergency As She Indira Plays Gandhi Role In Sam Bahadur

अभिनेत्री फातिमा सना शेख इन दिनों ‘धक धक’ में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं। इसके साथ ही वह अपनी अगली फिल्म ‘सैम बहादुर’ के साथ अपने फैंस का एक बार फिर पूरी तरह से मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म में अभिनेत्री भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं अभिनेत्री कंगना रणौत भी अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी। इस किरदार को लेकर फातिमा और कंगना की तुलना हो रही है। अब, हाल ही में दिए इंटरव्यू में फातिमा ने कंगना के साथ तुलना किए जाने के बारे में बात की।



इस बारे में बात करते हुए फातिमा ने कहा कि जहां वह अपनी स्क्रिप्ट के अनुसार अपना किरदार निभा रही हैं, वहीं कंगना अपना किरदार अलग तरह से निभा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दो कलाकार एक ही भूमिका निभा रहे हैं तो तुलना होना स्वाभाविक है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दोनों दृष्टिकोण सही हो सकते हैं। यह सब चरित्र की भावना के बारे में है।

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- बेटी राहा को रोज ईमेल भेजती हैं आलिया भट्ट

 



‘सैम बहादुर’ में किरदार के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए फातिमा ने बताया कि उन्होंने उनके बारे में बहुत कुछ पढ़ा है। उन्होंने कहा कि कंगना उस समय से इंदिरा का किरदार निभा रही हैं, जब वह काफी बड़ी थीं और वह खुद उससे पहले के समय से उनका किरदार निभा रही हैं। उनके मुताबिक इंदिरा गांधी का सफर बेहद दिलचस्प है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों, शासकों और सम्राटों के बारे में अधिक बात करनी चाहिए, क्योंकि सभी को पता होना चाहिए कि देश में क्या हुआ है।

Prithviraj Sukumaran: सुकुमारन के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, ‘सालार’ से रिलीज हुआ धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button