Manasvi Mamgai:मनस्वी ममगई ने ‘बिग बॉस 17’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, शो में गुटबाजी को लेकर कही यह बात – Action Jackson Fame Manasvi Mamgai Talk About Groupism On Salman Khan Bigg Boss 17 Before Backing Out The Show
मनस्वी ममगई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री मनस्वी ममगई इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन आखिरी मिनट में मनस्वी शो से बाहर हो गईं। इससे पहले मनस्वी ने एक बातचीत में कई खुलासे किए है। उन्होंने सलमान खान की फैन होने, अपने शुरुआती करियर के दिनों को और गुटबाजी सहित कई चीजों के बारे में बात की। इसके साथ ही मनस्वी ने स्पष्ट किया कि वह गुटबाजी वाली मानसिकता के खिलाफ हैं।
झुंड मानसिकता के खिलाफ हैं अभिनेत्री
मनस्वी ममगई से बातचीत के दौरान बिग बॉस में गुटबाजी के बारे में सवाल किया गया। इसपर अभिनेत्री ने कहा, ‘हम सभी को सहयोगियों की जरूरत होती है, कोई अकेला नहीं रह सकता, हमें दोस्तों की जरूरत है, लेकिन मैं झुंड मानसिकता के खिलाफ हूं। आपको अपनी वैयक्तिकता की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा कि वह बुली करने वाले लोगों को अपने आस-पास बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं।
सलमान खान की फैंन हैं मनस्वी
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं देख सकती और अगर ऐसा होता है तो मैं अपने लिए कोई स्टैंड ले सकती हूं। मैं बहुत साहसी हूं। मुझे लगता है कि मुझमें आत्मविश्वास और साहस है। हो सकता है कि मैं दिमागी खेल न खेलूं, लेकिन मैं उन्हें अच्छी तरह समझती हूं।’ मनस्वी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैंन हैं।
अपने बारे में क्या बोलीं मनस्वी
इसके साथ ही मनस्वी ममगई ने इस दौरान अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी बात की। अभिनेत्री ने बताया, ‘मैं पिछले छ-सात वर्षों से अमेरिका में हूं। मैंने बिग बॉस बहुत ज्यादा नहीं देखा है। मैंने पहले इसके कुछ सीजन देखे हैं, जब बिग बॉस बहुत ज्यादा लोकप्रिय था।’ इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा ‘मैंने बहुत दिलचस्प जिंदगी जी है, मैंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं और मैं एक मुक्केबाज हूं, इसलिए मैं अपने बारे में काफी आश्वस्त हूं।’
Kuch Kuch Hota Hai: ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 वर्ष पूरे, शाहरुख-रानी की केमिस्ट्री देख फिदा हुए फैंस