Entertainment
Imtiaz Ali:अनुराग की ‘ब्लैक फ्राइडे’ में अभिनय करने को बड़ी गलती मानते हैं इम्तियाज, कहा- वह मुझे जलील करना.. – Imtiaz Ali Regretted Acting In Anurag Kashyap Black Friday Said It Was My Mistake He Wanted To Humiliate Me
इम्तियाज अली-अनुराग कश्यप
– फोटो : Social media
विस्तार
फिल्म निर्माता इम्तियाज अली को ‘जब वी मेट’, ‘तमाशा’, ‘रॉकस्टार’ और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’ में इम्तियाज अली ने अहम भूमिका निभाई थी। वह फिल्म में ‘याकूब मेमन’ बने थे। फिल्म में भले ही उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी, लेकिन व्यापक रूप से उन्हें इस भूमिका के लिए दर्शकों से प्यार नहीं मिला। अब इम्तियाज ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अनुराग की फिल्म में अभिनय करना उनकी एक गलती थी।