Entertainment
Aishwarya Sharma:तो इस वजह से स्टंट पूरा नहीं कर पाई ‘पाखी’! अभिनेत्री ने किया खुलासा – Khatron Ke Khiladi 13 Finalist Aishwarya Sharma Could Not Complete Stunt Due To This Reason Actress Revealed
ऐश्वर्या शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को अपना विजेता मिल गया है। आखिरकार तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद शनिवार को डिनो जेम्स को स्टंट शो का विजेता घोषित किया गया। रोमांच और मनोरंजन से भरपूर सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस सीजन की कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपने स्टंट को पूरा ना कर पाने की वजह का खुलासा किया है।