Entertainment

Mission Raniganj:’मिशन रानीगंज’ में अक्षय को देख भावुक हो गई थीं जसवंत सिंह की पत्नी, जमकर की एक्टर की तारीफ – Jaswant Singh Gill Wife Nirdosh Singh Reacts To Akshay Kumar Portrayal Of Her Late Husband In Mission Raniganj

Jaswant Singh Gill wife Nirdosh singh reacts to Akshay Kumar portrayal of her late husband in Mission Raniganj

अक्षय कुमार-जसवंत सिंह गिल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में अभिनेता ने  बचाव इंजीनियर सरदार जसवंत सिंह गिल के जीवन की भूमिका निभाई, जो रानीगंज, धनबाद में कोयला खनन दुर्घटना से 65 कोयला खनिकों को बचाने के लिए जिम्मेदार थे।

भावुक हो गई थीं निर्दोश सिंह

अक्षय के जसविंदर गिल वाले किरदार को दिवंगत इंजीनियर के परिवार से मान्यता मिली है और उनकी पत्नी निर्दोश सिंह गिल ने ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में निर्दोश ने कहा, ”फिल्म देखते वक्त मैं काफी इमोशनल हो गई।” इससे पहले उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार के प्रदर्शन के बारे में अपने विचार साझा किए और अपार प्यार बरसाते हुए कहा था, “अक्षय कुमार ने फिल्म में अद्भुत अभिनय किया है। उन्होंने इतना बेहतरीन अभिनय किया कि ऐसा लग रहा था, जैसे गिल साहब खुद स्क्रीन पर मौजूद हों।”

Kareena Kapoor: ‘जब वी मेट’ से ज्यादा ‘टशन’ के लिए उत्साहित थीं करीना, बोलीं- पता नहीं था कि ‘गीत’ बनेगी पहचान

अक्षय ने बखूबी निभाया किरदार

निर्दोश सिंह गिल ने कहा था कि अक्षय ने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया, कपड़ा वैसा, पगड़ी वैसी, अनेक भी वैसी, उसका जो शरीर, सब कुछ मिल रहा था। जब फिल्म कास्टिंग स्टेज पर थी और गिल साहब का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार का नाम सामने आया तो यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। उनका व्यक्तित्व गिल साहब से पूरी तरह मेल खाता है। बता दें कि फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने निर्दोश कौर का किरदार निभाया था।

Siddharth Roy Kapoor: जवान-पठान की 1000 करोड़ की कमाई पर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात

अक्षय ने की थी जसवंत की तारीफ

इससे पहले अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि जब उनकी फोन पर जसवंत सिंह से बात हुई तो एक अलग सी ऊर्जा मिली। अक्षय ने जसवंत को विनम्र और सरल व्यक्ति भी कहा था। बता दें कि 1989 में जसवंत सिंह गिल ने एक बचाव अभियान का नेतृत्व किया, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान में फंसे 64 लोगों को बचाया। ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।

Ravindra Peepat: निर्देशक रविंद्र पीपट का हुआ निधन, इन फिल्मों का किया था निर्देशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button