पंकज त्रिपाठी ने पर्दे पर हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। अभिनेता की हालिया रिलीज दो फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। बावजूद इसके पंकज यह मानते हैं कि ‘ओएमजी 2’ को वह सफलता हासिल नहीं हो पाई, जो होनी चाहिए थी। अभिनेता ने इसके पीछे का कारण केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से फिल्म को दिए गए ‘ए’ प्रमाणपत्र को माना है। साथ ही एक बार फिर अपने बड़े बयान से हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं।
पंकज त्रिपाठी ने अपने हालिया इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि ‘ओएमजी 2’ को केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘ए’ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था, इसलिए अधिकांश परिवार इसे नहीं देख सके। हालांकि, अमित राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म युवा वयस्कों के लिए थी। पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘ए सर्टिफिकेट की वजह से परिवारों के लिए फिल्म देखना मुश्किल हो गया था। एक परिवार में पति, पत्नी और एक छोटा बच्चा है, तो वे कैसे आएंगे? अगर यह ए सर्टिफिकेट नहीं होता, तो मुझे लगता है कि फिल्म और भी बेहतर होती। फिल्म पहले से ही सुपरहिट है।’
पंकज त्रिपाठी से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस बात से निराश हैं कि युवा वयस्कों को लक्षित करने के बावजूद पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ‘ए’ प्रमाणपत्र मिला, तो अभिनेता ने कहा कि वह लड़ाई नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह ऐसा नहीं करते। पंकज त्रिपाठी ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं लड़ना नहीं चाहता। मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैं नियम पुस्तिका में नहीं आया। अगर उन्हें लगा कि यह एक वयस्क फिल्म है तो… क्या आप सभी को लगा कि यह एक वयस्क फिल्म है? हमने जिनको भी यह फिल्म दिखाई है, उन्हें यह बहुत पसंद आई है।’
Jaaved Jafferi: जावेद जाफरी ने मजबूरी में किए थे कुछ बेकार किरदार? बेटे मीजान ने किया खुलासा