Entertainment

Sharmila Tagore:शर्मिला टैगोर ने शेयर किया फिल्म ‘आराधना’ की शूटिंग से जुड़ा किस्सा, बोलीं- काका को नहीं… – Actress Sharmila Tagore Shared The Story Related To The Shooting Of Shakti Samanta Film Aradhana

Actress Sharmila Tagore shared the story related to the shooting of Shakti samanta film Aradhana

शर्मिला टैगोर
– फोटो : सोशल मीडिया

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हमेशा से ही समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से राय देती नजर आती हैं। अभिनेत्री को इंडस्ट्री में आए बदलाव और बेहतरी पर चर्चा करते देखा जाता हैं। अब हाल ही शर्मिला टैगोर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुपरहिट फिल्म ‘अराधना’ और ‘अरण्येर दिन रात्रि’ को लेकर बात की, जिससे वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

12 निर्माताओं के साथ काम कर रहे थे काका

अभिनेत्री ने कहा कि जब वो ‘आराधना’ में शूटिंग कर रही थीं और इसको बनने में कुछ साल लग रहे थे। तभी मेरे पास माणिका दा का फोन आया और ‘अरण्येर दिन रात्रि’ में भूमिका पेश की। उनकी इस फिल्म में काम करने के लिए लगातार एक महीने की जरूरत थी। जब सत्यजीत रे ने मुझे शुटिंग पर बुलाया वो डेट्स सपनों की रानी गाने से क्लैश हो रही थीं, जिसकी शुटिंग दार्जिलिंग में फिल्माई जा रही थी। उस समय राजेश खन्ना को डेट्स मिलना नामुमकिन था, क्योंकि वह 12 निर्माताओं के साथ काम कर रहे थे।

Vicky Kaushal: ‘भारतीय सेना की वर्दी पहनना और सैम मानेकशॉ का किरदार निभाना एक जिम्मेदारी है’, बोले विक्की कौशल

आराधना को मिली बड़ी सफलता

शर्मिला टैगोर ने बताया कि इस गाने के लिए सुजीत और राजेश खन्ना ने दार्जिलिंग में अकेले शुटिंग की थी और मैने स्टूडियो में रियर प्रोजेक्शन का उपयोग करके अपनी शूटिंग की थी। मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा समझौता था, जिसके लिए आज के समय में मुकदमा कर सकती थी। हालांकि फिल्म को इतनी बड़ी सफलता मिली कि मैंने सब कुछ माफ कर दिया।

फैमिली ड्रामा ‘गुलमोहर’ में आई थीं नजर

70 के दशक की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक दशक से अधिक समय के बाद डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर मनोज बाजपेयी के साथ फैमिली ड्रामा ‘गुलमोहर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, सिमरन और कावेरी सेठ भी थे।

Pankaj Tripathi: ‘ओएमजी 2’ को नहीं मिली मनचाही सफलता? पंकज त्रिपाठी को फिल्म हिट होने पर भी है यह मलाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button