Entertainment
Ruslaan Teaser:रिलीज हुआ ‘रुसलान’ का धमाकेदार टीजर, जबर्दस्त एक्शन करते दिखे आयुष शर्मा – Ruslaan Teaser: Aayush Sharma Action Pack Teaser Out A Punch And More In Stylish Actioner
आयुष शर्मा
– फोटो : Instagram
विस्तार
सलमान खान की बहन के पति और अभिनेता आयुष शर्मा अब तक दो फिल्मों में नजर आए हैं। जहां एक लव ड्रामा फिल्म थी, वहीं दूसरी एक एक्शन पैक्ड फिल्म थी। दर्शकों का दोनों की फिल्मों को कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन आयुष शर्मा एक बार फिर फैंस के बीच अपना एक्शन अवतार लेकर लौट रहे हैं। ‘अंतिम’ के बाद आयुष शर्मा अपनी फिल्म ‘रुसलान’ लेकर आ रहे हैं। पिछले दिनों हुए इस फिल्म के एलान के बाद अब ‘रुसलान’ का पहला टीजर रिलीज हो गया है।