Entertainment

Guthlee Ladoo:’गुठली लड्डू’ से जातिवादी शब्द हटाने की मांग पर Hc सख्त, सेंसर बोर्ड को दिया फैसला लेने का आदेश – Hc Directs Censor Board To Decide On Demand For Removal Of Casteist Slur From Sanjay Mishra Film Guthlee Ladoo

HC directs censor board to decide on demand for removal of casteist slur from sanjay mishra film Guthlee Ladoo

गुठली लड्डू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


संजय मिश्रा की फिल्म ‘गुठली लड्डू’ आज 13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म विवादों में भी फंसी हुई है। आरोप लगाया गया था कि इस फिल्म में वाल्मिकी समाज के खिलाफ शब्दों और भाषा के असंवैधानिक और असंसदीय इस्तेमाल किया गया है, जिसे हटाने की मांग को लेकर गुजरात हाई कोर्ट में फिल्म के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के खिलाफ एक अर्जी दायर की गई थी। वहीं अब गुजरात उच्च न्यायालय ने गुरुवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘गुठली लड्डू’ में वाल्मिकी समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल के बारे में 24 घंटे में फैसला लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button