Entertainment

Dia Mirza:’रहना है तेरे दिल में’ का कॉन्सेप्ट आज भी दीया को करता है असहज, मैडी के किरदार को लेकर कही यह बात – Dia Mirza Recalls Feeling Uncomfortable With R Madhavan Character Stalking Her In Rehnaa Hai Terre Dil Mein

Dia Mirza Recalls feeling uncomfortable with R Madhavan character stalking her in Rehnaa Hai Terre Dil Mein

दीया मिर्जा-आर माधवन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वर्ष 2001 में फिल्म आई थी ‘रहना है तेरे दिल में’। दीया मिर्जा और आर. माधवन की यह रोमांटिक फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी। एक तरफ दीया मिर्जा की मासूमियत पर फैंस फिदा थे तो आर. माधवन को भी हिंदी पट्टी के दर्शकों में काफी लोकप्रियता मिली थी। फिल्म की रिलीज को दो दशक से अधिक हो चुके हैं, अब दीया मिर्जा ने फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बात की है और बताया कि वह आज भी इससे असहज महसूस करती हैं।

आज भी रहती हैं असहज

दीया मिर्जा ने फिल्म में अभिनेता आर माधवन के किरदार ‘मैडी’ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दीया मिर्जा ने खुलासा किया कि वह आज भी ‘मैडी’ के किरादर से खौफ खाती हैं और इसके डर से बाहर नहीं निकल पाई हैं। इस किरदार का उन पर गहरा असर हुआ। दीया ने मैडी के रोल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत असहज थी जब भी मैडी मेरा पीछा करता था। अभी भी मैं उस किरदार के डर से बाहर नहीं आ पाई हूं और इसके बारे में सोचकर असहज हो जाती हूं’।

Mandali Trailer: सामाजिक खर दूषणों के नकाब उतारती चौंकाने वाली फिल्म, राकेश की फिल्म में दिखा सटीक व्यंग्य

मैडी के नैतिक मूल्यों पर की टिप्पणी

फिल्म को लेकर दिया मिर्जा ने आगे कहा कि रीना (दीया)  इस बात को समझती थी और उसे इग्नोर कर देती थी। वह एक ऐसा पल था जब वह उसे पूरी तरह से नकार देती थी, लेकिन मैडी का किरदार इसलिए लोगों को पसंद आया, क्योंकि मैडी अपने नैतिक मूल्यों के प्रति सतर्क थे। बता दें कि ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म में दीया मिर्जा रीना के किरदार में नजर आईं। आर माधवन ने रीना के प्रेमी माधव उर्फ मैडी का रोल अदा किया। वहीं, सैफ अली खान ने रीना के मंगेतर सैम का किरदान निभाया। 

Saba Azad: पागल कहे जाने पर फूटा सबा आजाद का गुस्सा, थैरेपी के सुझाव पर ऋतिक की गर्लफ्रेंड ने दिया शानदार जवाब

सीक्वल को लेकर कही यह बात

रीना को मैडी और सैम के बीच में से किसे चुनना चाहिए था? इसे लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘सैम अच्छा इंसान था। वह भी हैरान थीं कि उनके किरदार ने सैम को क्यों छोड़ दिया’। दीया मिर्जा ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रहने के लिए ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के किरदार को छोड़ दिया था। यह देखना दिलचस्प है कि अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग दृष्टिकोणों को किस तरह दिखाया जाता है। दीया ने यह भी कहा कि अगर आज ‘रहना है तेरे दिल में’ का सीक्वल बनता है तो देखना दिलचस्प होगा कि ये किरदार आज कहां हैं!

Tanushree Dutta: राखी सावंत के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने दर्ज करवाई FIR, नाना पाटेकर पर भी जमकर बरसीं एक्ट्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button