Entertainment

The Legacy Of Mahaveer:24वें तीर्थंकर की प्रेरक कहानी पर बनी फिल्म, ट्रेलर में दिखा अध्यात्म का अलौकिक रूप – The Legacy Of Mahaveer Trailer Released Manish Bishla Anil Lalwani Surendra Pal Film Shows How Jainism Started

जैन धर्म के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को बड़े परदे के जरिये प्रसारित, प्रचारित करने की तैयारियां इन दिनों खूब तेजी से चल रही हैं। ये कोशिश हो रही है जैन संतों की अमर वाणी को घर घर तक पहुंचाने क लिए बनी फिल्म ‘द लीगेसी ऑफ महावीर’ के जरिये। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया। इस फिल्म में उन जैन संतों और गुरुओं कहानियों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें भुला दिया गया।



फिल्म ‘द लीगेसी ऑफ महावीर’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक हजार साल पुराने जैन धर्म की शुरुआत कैसे हुई। इसके मुताबिक वर्धमान उच्च ज्ञान प्राप्त करने के लिए सांसारिक सुख-सुविधाओं से दूर होकर आत्म-खोज के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं। उनकी यात्रा शक्तिशाली संवादों के साथ, कालातीत ज्ञान और गहरी दार्शनिक शिक्षाओं की ओर इशारा करती हैं। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर की कहानी बताती इस फिल्म में उनके धर्म और शिक्षाओं का व्यापक प्रभाव देखा जाता हैं।

Aaliya Qureshi: थाईलैंड के मॉल में हुई गोलीबारी में बाल-बाल बची थीं आलिया कुरैशी, फैंस संग साझा किया अनुभव


फिल्म ‘द लीगेसी ऑफ महावीर’ एक पीरियड या कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म से  अलग हटकर एक शानदार कहानी के साथ साथ  महावीर जैन की शिक्षाओं के साथ साथ अच्छाई और बुराई के बीच के  टकराव को मनोरंजक तरीके से पेश करती दिखती है। फिल्म के निर्माता विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ कहते हैं, ‘इस फिल्म की कहानी को जैन धर्म की उत्कृष्टता को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।’

Aarya 3 Trailer: ‘आर्या 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, पिस्टल हाथ में लिए दुश्मनों पर वार करती दिखीं सुष्मिता


फिल्म के निर्देशक प्रदीप पी. जाधव और विवेक अय्यर कहते हैं, ‘इस फिल्म में  राजा ऋषभ देव के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ बनने से लेकर जैन धर्म की शुरुआत का पता चलता है। इसके अलावा भगवान महावीर और खरतरगच्छ की स्थापना को एक मनोरंजक तरीके से फिल्म में पेश किया गया है।’

Jaideep Ahlawat: आलिया भट्ट ने क्यों जयदीप अहलावत को दी थी धमकी, वर्षों बाद अभिनेता ने किया खुलासा


फिल्म में ड्रामा के साथ ही जैन धर्म की आध्यात्मिकता और अनुशासित संस्कृति को दिखाया गया है। इस फिल्म  फिल्म में वर्धमान सूरी और अनिल लालवानी मुनि जिनेश्वर की भूमिका मनीष बिशला और राजा दुर्लभ सिंह की भूमिका सुरेंद्र पाल ने निभाई है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Sidharth Malhotra: क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंडियन पुलिस फोर्स-योद्धा एक ही दिन होगी रिलीज? जानें सच्चाई


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button