Entertainment
Ravindar Chandrasekaran:निर्माता रविंदर चंद्रशेखरन को मिली जमानत, धोखाधड़ी के आरोप में हुए थे गिरफ्तार – Producer Ravindar Chandrasekaran Gets A Bail In Rs 16 Crore Fraud Case As Per Report
रविंदर चंद्रशेखरन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दक्षिण भारतीय टीवी अभिनेत्री महालक्ष्मी के पति व निर्माता रविंदर चंद्रशेखरन को वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें जमानत दे दी गई है और वह जेल से रिहा हो गए हैं।