Entertainment
Tejas:तेजस-उरी को मिलाकर फैन ने बनाया वीडियो, कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया – Kangana Ranaut Reaction On Fan Merge Video Of Tejas And Vicky Kaushal Uri Said Love The Josh
तेजस
– फोटो : social media
विस्तार
कंगना रणौत की फिल्म तेजस की चर्चा इस समय हर ओर हो रही है। हाल ही में इसके एक्शन से भरपूर ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस समेत तमाम फिल्मी सितारे उत्साहित हो गए थे। फिल्म में अभिनेत्री वायु सेना अधिकारी तेजस गिल को रोल में हैं। टीजर और ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फैंस इसकी तुलना विक्की कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से कर रहे हैं।