Entertainment

Rajkumar Santoshi:सनी देओल-राजकुमार संतोषी के बीच क्यों हुआ था विवाद? 27 वर्ष बाद निर्देशक का बड़ा खुलासा – Rajkumar Santoshi Sunny Deol Team Up For Lahore 1947 After 27 Years Director Share His Fallout With Actor

Rajkumar Santoshi Sunny Deol team up for Lahore 1947 after 27 years director share his fallout with actor

राजकुमार संतोषी-सनी देओल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सनी देओल ने 1990 के दशक में फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के साथ अपनी कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में दीं। ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ सनी की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से हैं। वहीं, अब यह दोनों 27 वर्ष के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। दोनों ने आमिर खान समर्थित फिल्म ‘लाहौर 1947’ के लिए सहयोग किया है। सनी देओल इन दिनों फॉर्म में हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आई है। वहीं, अब राजकुमार संतोषी ने लंबे अंतराल के बाद सनी संग वापस काम करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अभिनेता संग विवाद पर बड़ा बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। 

राजकुमार संतोषी-सनी देओल का सहयोग

राजकुमार संतोषी और सनी की फिल्म ‘दामिनी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलाया। हालांकि, उसके बाद सनी और राजकुमार ने कभी साथ काम नहीं किया, जिससे साबित हो गया कि दोनों के बीच मनमुटाव हो चुका है। वहीं, अब ‘लाहौर 1947’ पर वापस से सहयोग के एलान मात्र ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 

iger 3 World Cup 2023: भारत पाकिस्तान मैच में दहाड़ेगा टाइगर, ये ऐसा होगा जो हिंदी सिनेमा में कभी नहीं हुआ

सनी संग मनमुटाव पर संतोषी का बयान

इसी बीच राजकुमार संतोषी ने सनी देओल संग विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। मशहूर फिल्म निर्माता ने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘हमारे बीच मनमुटाव हुआ, लेकिन उन्होंने मुझे उस वक्त पहचाना जब दुनिया मुझे नहीं जानती थी। घायल मेरी पहली फिल्म है। उन्होंने मुझे फिल्म बनाने का मौका दिया। उन्होंने इसका निर्माण किया। मैं फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल नया था, लेकिन उन्होंने मुझे अपने तरीके से फिल्म बनाने की पूरी आजादी दी। ये उनका बड़प्पन है।’

The Vaccine War: पर्दे पर फ्लॉप द वैक्सीन वॉर बढ़ाएगी ऑस्कर लाइब्रेरी की शोभा, खुशी से झूमे विवेक अग्निहोत्री

सनी-राजकुमार के विवाद का कारण

संतोषी और देओल के बीच दरार की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब यह खबर आई कि ये दोनों भगत सिंह पर दो फिल्में बना रहे हैं। जाहिर तौर पर संतोषी को सनी देओल की 23 मार्च 1931: शहीद का निर्देशन करना था, जिसमें बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बजाय, उन्होंने अजय देवगन अभिनीत ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ का निर्देशन करना चुना। कथित तौर पर इससे दोनों के बीच दरार आ गई। इसके बाद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा गईं। तभी से राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने कभी साथ काम नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button