Entertainment

Tamannaah Bhatia:’लोगों के कमेंट्स ने असहज कर दिया था’, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बोलीं तमन्ना भाटिया – Tamannaah Bhatia Opened Up On How Social Media Negativity Affected Her And How She Overcame It

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार तमन्ना भाटिया अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। जब से एक्ट्रेस ने विजय वर्मा संग अपना रिश्ता लोगों के सामने स्वीकार किया है, तभी से दोनों कलाकार एक-दूसरे को लेकर मीडिया के सामने काफी मुखर रहे हैं। अब तमन्ना ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है।






वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया को आखिरी बार वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ में काम करते हुए देखा गया था। रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और निर्विकार फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस सीरीज में अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा भी हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button