Entertainment
Shahid Kapoor:’जब वी मेट’ में शाहिद कपूर को देखकर हैरान रह गया था उनका बेटा जैन, अभिनेता ने बताई वजह – Shahid Kapoor Revealed Why His Son Zain Shocked After Watching Jab We Met Details Inside
शाहिद कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहिद कपूर बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन एक भूमिका जिसके लिए उन्हें सबसे ज्यादा जाना जाता है वह है इम्तियाज अली की जब वी मेट। इस फिल्म में उन्होंने बिजनेसमैन आदित्य कश्यप की भूमिका निभाई थी। वहीं, गीत के रूप में करीना कपूर नजर आई थीं। बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब इसे एक कल्ट क्लासिक के रूप में जाना जाता है।