Will Smith-jada Pinkett:साल 2016 से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं विल स्मिथ, जैडा पिंकेट ने किया बड़ा खुलासा – Jada Pinkett Revealed She And Will Smith Have Living Separated Lives Since 2016 Talks About Their Relationship
विल स्मिथ, जैडा पिंकेट स्मिथ
– फोटो : Social Media
विस्तार
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ ने अपनी निजी जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में बताया कि वह और उनके पति 2016 से अलग-अलग जीवन जी रहे हैं। इस जोड़े ने अपने अलगाव की घोषणा अब तक इसलिए नहीं की थी क्योंकि वे जनता के सामने इसे प्रस्तुत करने के रास्ते ढूंढ रहे थे।
सात साल से अलग रह रहे विल-जैडा
जैडा पिंकेट ने खुलासा किया कि वह और विल स्मिथ बीते सात साल से अलग रहे हैं। 1997 से शादीशुदा होने के बावजूद, उन्होंने अपने अलगाव को तब तक निजी रखने का फैसला किया, जब तक कि उन्हें साझा करने का सही तरीका नहीं मिल जाता। इस बातचीत में उन्होंने यह भी पुष्टि की कि वे कानूनी रूप से तलाकशुदा नहीं हैं। बता दें कि उनकी वैवाहिक स्थिति तब चर्चा में आ गई थी जब गायक ऑगस्ट अलसीना ने जुलाई 2020 में पिंकेट स्मिथ के साथ रोमांटिक संबंध की बात कबूल की थी।
साल 2022 में सुखिर्यों में आई थीं जैडा
बता दें कि साल 2022 में अकादमी पुरस्कार समारोह के दौरान स्मिथ की पत्नी सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान होस्ट क्रिस रॉक ने जैडा के गंजेपन का मजाक उड़ा दिया था, जिसके बाद उनके पति स्मिथ भड़क गए थे और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया था। उस बारे में बात करते हुए जैडा ने बताया कि उन्होंने सोचा कि यह एक नाटक है। जब तक विल अपनी कुर्सी पर नहीं आ गए, तब तक उन्हें यह सब एक एक्ट जैसा ही लग रहा था।