Entertainment

National Cinema Day 2023:कल 99 रुपये में मिलेंगी इन फिल्मों की टिकटें, नेशनल सिनेमा डे पर मौजा ही मौजा – National Cinema Day 2023 These Films Tickets Available Tomorrow For Rs 99 Fukrey 3 Mission Raniganj Dono

शुक्रवार 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकतर सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपये में फिल्में दिखाई जाएगी यानी कि आप अपने परिवार और मित्रों के साथ बस चंद रुपयों में अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। सिनेमा घरों में कुछ फिल्में पहले से ही चल रही हैं और कुछ फिल्में इस शुक्रवार को सिनेमा दस्तक दे रही हैं। आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों की तरफ और देखते हैं कि पसंद के ऑप्शन क्या हैं…

Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर के परिवार ने पूरी की उनकी आखिरी इच्छा, तिरुमाला मंदिर को दान में दिए 10 लाख रुपये



फुकरे 3  

फिल्म ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘फुकरे 3’ की कहानी फिल्म ‘फुकरे 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर ‘फुकरे रिटर्न्स’  की कहानी खत्म हुई थी। फुकरे गिरोह ने  जनता स्टोर खोला था, लेकिन वह स्टोर ठीक से नहीं चलता है। भोली पंजाबन,  गैंगस्टर से अब  राजनेता बन गई हैं और जल संसाधन मंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह का मेलजोल एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।  


द वैक्सीन वॉर 

निर्माता – निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब  सिल्वर स्क्रीन पर एक और सच्ची कहानी  ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आए हैं। यह फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ कोविड  -19 के खिलाफ लड़ाई और वैश्विक संकट से उबरने के लिए चिकित्सा विभाग के प्रयासों पर आधारित है। कहानी की शुरुआत 2020 के जनवरी से होती है। जब चीन के वुहान से आए वायरस की खबर से आईसीएमआर  अलर्ट हो जाती है और एक साइंटिस्ट की टीम मिलकर अपने देश में वैक्सीन तैयार करती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की मुख्य भूमिकाएं हैं। 


दोनो   

राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में  बनी फिल्म ‘दोनो’   एक नए जमाने की प्रेम कहानी है, जो खुद की खोज और खुद के प्यार की यात्रा के बारे में बताता है। इस फिल्म में  अभिनेता सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल और बीते जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा ढिल्लो के अलावा फिल्म में कनिका कपूर, रोहन खुराना, पूजन छाबरा, आदित्य नंदा और मानिक पपनेजा की मुख्य भूमिकाएं हैं।  


मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू 

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’  की कहानी रानीगंज कोलफील्ड में एक वास्तविक जीवन की घटना और स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के वीरतापूर्ण कार्य से प्रेरित है, जिन्होंने भारत के कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, मुकेश एस भट्ट, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं।  


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button