बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही फैंस के बीच फिल्म का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं आज सलमान खान का कितना जादू चला यानी फिल्म ने टिकट खिड़की पर ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये बटोरे?
फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने एवरेज कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पहले दिन फिल्म 15 से 18 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी है। ईद से एक दिन पहले रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर असर हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 22 अप्रैल यानी ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Amitabh Bachchan: ‘ए ट्विटर भइया! सुन रहे हैं?..’ अमिताभ ने मजेदार अंदाज में एलन मस्क से वापस मांगा ब्लू टिक