Entertainment

Asha Parekh:’कंगना से पूछिए कि वो इंडस्ट्री में दोस्त क्यों नहीं बनातीं’?, आशा पारेख ने किया सवाल – Asha Parekh Reacts To Kangana Ranaut Claims That True Friendship Does Not Exist In Bollywood

अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती नहीं होतीं। इस पर आशा पारेख ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में स्टार्स के बीच दोस्ती होती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वहीदा रहमान और हेलेन के साथ उनका तालमेल इस बात का प्रमाण है। आशा पारेख ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि इंडस्ट्री में लोगों के बीच दोस्तियां नहीं होती हैं, उनसे पूछा चाहिए कि ऐसा क्यों है? किसी इंडस्ट्री के बारे में जारी किया गया सामान्य बयान जरूरी नहीं की सच हो।



बता दें कि आशा पारेख ने न्यूज 18 इंडिया के एक इवेंट के दौरान यह बात कही, जहां पहले अभिनेत्री कंगना रणौत भी हिस्सा ले चुकी हैं। बातचीत के दौरान जब आशा पारेख से कंगना रणौत के बॉलीवुड में फर्जी दोस्तियों को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछ गया तो उन्होंने इससे असहमति जताई।



इसके अलावा आशा पारेख ने कहा, ‘आपने कंगना से क्यों नहीं पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं? आपने किसी से दोस्ती की है या नहीं। क्या उन्होंने किसी से दोस्ती करने की कोशिश की या नहीं।’ जब उनसे कहा गया कि शायद कंगना ने अपने अनुभव से ऐसा कहा हो तो आशा पारेख ने कहा, ‘यह हर किसी का व्यक्तिगत चुनाव है कि वह किसी के दोस्त रहना चाहते हैं या नहीं। इसलिए आपको उनसे पूछना चाहिए कि वह क्यों नहीं दोस्ती करतीं? मेरे साथ तो बहुत अच्छी हैं वो।’

Ali Fazal : अली फजल ने की खुफिया की को-स्टार तब्बू की जमकर तारीफ, पत्नी ऋचा ने कहा- तुम्हें उन पर क्रश है



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button