अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नवीनतम रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में बेअसर नजर आ रही है। इसी कड़ी में अभिनेता पान मसाला का एड कर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, इन सब के बीच अक्षय कुमार के फिल्मी करियर खाते में एक और फ्लॉप जुड़ने जा रही है। अब इसे लेकर खिलाड़ी कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बताया है।
बता दें कि फिल्म मिशन रानीगंज का शुरूआती कलेक्शन 2.8 करोड़ रहा है। वहीं, शनिवार को 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 4.50 करोड़ ही कमाई ही कर पाई। फिल्म छह अक्तूबर को रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।