हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से अलग पहचान कायम की। इन्हीं अभिनेताओं की सूची में एक नाम चंद्रचूड़ सिंह का भी है। चंद्रचूड़ सिंह का करियर संघर्षों से भरा रहा। वह इंडस्ट्री में आने से पहले आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से वह अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाए। 11 अक्तूबर 1968 को जन्मे चंद्रचूड़ सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए इस खास दिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
बचपन से ही था एक्टिंग का शौक
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे चंद्रचूड़ को बचपन से एक्टिंग और सिंगिंग में दिलचस्पी थी। इसी वजह से कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनेता ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया। इसके बाद दून स्कूल में चंद्रचूड़ ने बतौर टीचर भी काम किया था।
आईएएस बनना चाहते थे चंद्रचूड़ सिंह
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि चंद्रचूड़ आईएएस अफसर बनना चाहते थे। अभिनेता अपने सपने को सच करने के लिए आईएएस बनने की तैयारी भी कर रहे थे। इसी बीच उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे, जिसके चलते वह मुंबई आ गए और आईएएस बनने का सपना अधूरा ही रह गया।
‘तेरे मेरे सपने’ से की फिल्मी करियर की शुरुआत
1990 के दौरान फिल्म ‘आवारगी’ से अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन यह मूवी बीच में रुक गई। दूसरी फिल्म के लिए अभिनेता को पांच साल इंतजार करना पड़ा था। साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से उन्होंने इंडस्ट्री में पहला कदम रखा। इसके बाद चंद्रचूड़ ने गुलजार साहब द्वारा निर्देशित फिल्म ‘माचिस’ में काम किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद अभिनेता सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। साथ ही, अपने अभिनय से हर किसी के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने दिया धोबी का पहला रोल, विशाल भारद्वाज ने इसलिए आज तक दोबारा काम नहीं दिया