Dhak Dhak:’धक धक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, दीया मिर्जा समेत फिल्म की पूरी टीम रही मौजूद – Dhak Dhak Dia Mirza Hosts Specail Screening Of Fatima Sana Shaikh Ratna Pathak Sanjana Sanghi Film Know Detail
धक धक
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ से लेकर ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी कई रोड ट्रिप फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए अब एक बार फिर ऐसी ही फिल्म आ रही है। आगामी फिल्म का नाम ‘धक धक’ है, जिसमें चार बाइकर महिलाओं के रोड ट्रिप की कहानी को दिखाया जाने वाला है। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की ‘वायकॉम 18’ के साथ बतौर निर्माता इस पहली फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बीते फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता बढ़ा दी थी। हाल ही में दीया मिर्जा ने अपनी आगामी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
दिया मिर्जा ने रखी ‘धक धक’ की खास स्क्रीनिंग
‘धक-धक’ फिल्म आपके लिए ऐसी चार महिलाओं की एक आकर्षक कहानी सामने लाने वाला है, जिन्होंने अपने जीवन में मोटर बाइक्स को अहमियत दी है। इन चारों ने भारत के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास तक पहुंच अपना पूरा जीवन ही बदल दिया। यह मुकाम हासिल करने के लिए उन सभी ने किस हद तक मेहनत की और किन-किन परेशानियों का सामना किया यह फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म की पूरी टीम इस समय इसका जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। इस बीच अब ‘धक धक’ की एक मुख्य अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इसकी खास स्क्रीनिंग रखी।
स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला
दीया मिर्जा द्वारा ‘धक धक’ के लिए रखी गई खास स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। एक तरफ जहां इवेंट में दीया मिर्जा, संजना सांघी, रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख ने लाइमलाइट बटोरी, वहीं दूसरी ओर शबाना आजमी, अनुभव सिन्हा, विद्या बालन और सोफी चौधरी जैसे सितारे स्क्रीनिंग में मौजूद रहे। कहना गलत नहीं होगा कि ‘धक धक’ की खास स्क्रीनिंग पर सितारों का मेला देखने को मिला।
ट्रेलर देखकर महिलाओं में भर सकता है जोश
बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज किया, जो भावनाओं, हंसी, रोमांच और नाटक से भरपूर मनोरंजन का वादा करता है। ट्रेलर में अलग-अलग क्षेत्रों की चार महिलाओं के जीवन को दिखाया गया है, जो खारदुंग ला के लिए बाइकिंग पर निकलते हुए भावनाओं, रोमांच और आत्म-खोज से भरी एक यात्रा तय करती हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है और यह फिल्म 13 अक्तूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।