फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर खूब विवाद उठ रहे हैं। इसे प्रोपगेंडा फिल्म बताया जा रहा है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी डिजिटल माध्यम से रिलीज किया गया। मेकर्स ने दावा किया था कि सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को हरी झंडी नहीं दी है। वहीं, बीते गुरुवार को सेंसर बोर्ड ने बयान जारी कर बताया कि बोर्ड की तरफ से ट्रेलर को रिजेक्ट किए जाने की खबरें भ्रामक है। इस पूरे मामले पर हाल ही में फिल्म के निर्देशक संजय पूरन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को बनाते हुए उन्हें तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ा है।
सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जाने से कथित इनकार के बाद एक बार फिर क्रिएटिव फ्रीडम और सेंसरशिप पर बहस छिड़ गई है। वहीं, सेंसर बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था कि नोटिस के साथ फिल्म के मेकर्स को तय प्रक्रिया के मुताबिक जरूरी दस्तावेज दाखिल कराने की मोहलत दी गई थी, जिसके बाद एडिटिंग के साथ इस ट्रेलर को रिलीज करने की अनुमति दी जानी थी। बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया कि नोटिस पर मेकर्स की कोई प्रतिक्रिया बोर्ड को नहीं मिली।
सेंसर बोर्ड के बयान के बाद अब ’72 हूरें’ के निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान ने कहा है, ‘जब आप बड़े पर्दे के लिए कोई फिल्म बनाते हैं, तो आप चाहते हैं कि फिल्म का ट्रेलर थिएटर्स में दिखाया जाए। ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया। बोर्ड की तरफ से बिल्कुल एन वक्त पर ट्रेलर में बदलाव की बात कही गई, जो कहीं से संभव नहीं दिखता’। संजय पूरन सिंह ने आगे कहा, ‘ट्रेलर के साथ दिक्कत क्यों है?’ उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म को बनाते वक्त हमें तमाम तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है।
Sudesh Bhosle Interview: जब बिग बी बोले, हमारी आवाजें तो एक जैसी हैं, राज कुमार के लिए गाए ये दो खास गाने
निर्देशक ने आगे कहा, ‘देखिए, एक बात जो सभी विवादों को एकजुट करती है, वह यह है कि इस फिल्म के विषय पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि यह फिल्म एक गंभीर विषय पर है। अभी ऐसे कई आंतरिक आतंकवाद हैं, जिन पर चर्चा होनी है।’ उन्होंने आगे कहा कि जो सर्टिफिकेट हम चाहते हैं और जो हमें दिया गया, उसके बीच बड़ा फर्क है। सेंसर बोर्ड की तरफ इशारा करते हुए संजय पूरन सिंह ने कहा, ‘किसी फिल्म में काम करते समय आप क्या कट चाहते हैं, यह समझने में आपको कई दिन लगते हैं और जब अगले दिन ट्रेलर रिलीज होने वाला होता है तो फिर उनमें बदलाव चाहते हैं।’
SWA: निर्विरोध चुने गए स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रीति ममगैन अध्यक्ष व जमां हबीब बने महासचिव