Sports

268 Swimmers From 7 Countries Will Participate In Bimstec Swimming Sports Minister Anurag Thakur Inaugurated – Amar Ujala Hindi News Live

268 swimmers from 7 countries will participate in BIMSTEC swimming Sports Minister Anurag Thakur inaugurated

उद्घाटन समारोह के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य अतिथि।
– फोटो : X/@ianuragthakur

विस्तार


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल में पहली बिम्सटेक तैराकी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। चैंपियनशिप में भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यानमार, थाईलैंड, श्रीलंका के अंडर-20 के तैराक शिरकत करेंगे। चैंपियनशिप में 268 तैराकों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें 39 पदक दांव पर होंगे। नौ फरवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में तैराकी, डाइविंग और वाटरपोलो के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि दुनिया की 25 प्रतिशत आबादी दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में बसती है। सात बिम्सटेक देशों के एक साथ आने से बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में न सिर्फ विकास और उन्नति होगी बल्कि खेल संस्कृति गहरी होने के साथ खिलाड़ियों के बीच दोस्ती होगी।

खेल मंत्री ने कहा कि यही हमारे प्रधानमंत्री का विचार था जब उन्होंने नेपाल में हुए सम्मेलन में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने की घोषणा की थी। इस इवेंट को भारत में पहली बार 2021 में आयोजित करना था, लेकिन इसे कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा। अब इस चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button