Top News

2000 Rupees Notes:तीन साल में सरकार ने दो हजार के कितने नोट छापे, सब अचानक कहां गायब हो गए? – 2000 Rupees Notes: After 2016, How Many Notes Of Two Thousand Rupees Were Printed By The Government

2000 Rupees Notes: After 2016, how many notes of two thousand rupees were printed by the government

आरबीआई वापस लेगा 2000 के नोट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। RBI ने  बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। 

ये दो हजार के नोट का चलन 2016 में शुरू हुआ था। जब केंद्र सरकार ने 500 और एक हजार के नोटों को बंद कर दिया था। हालांकि, बाद में 500 के नए नोट जरूर जारी हुए। अब बाजार में पूरी तरह से 500, 200, 100, 50, 10, 20 के नोट ही चलन में हैं। 

खैर, हम आपको बताएंगे कि 2016 के बाद आरबीआई ने कब तक 2000 के नोटों की छपाई की और कितनी? कहां नोट गायब हो गए? इस बीच, दो हजार के कितने नकली नोट पकड़े गए? आइए जानते हैं… 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button