Entertainment

100 Years Of Mukesh:बेटे, बहुओं के साथ नितिन मुकेश ने मनाया पिता का जन्मदिन, देखिए, मुकेश चौक से खास तस्वीरें – 100 Years Of Mukesh Nitin Mukesh Celebrates Father Birthday With Nishi Mukesh Neil Nitin Mukesh See Pictures




मुंबई के मुकेश चौक पर मुकेश के बेटे नितिन मुकेश अपनी पत्नी निशी मुकेश और दोनों बेटों नील नितिन मुकेश, नमन नितिन मुकेश और बहुओं के साथ मौजूद रहे। राज कपूर की हिट फिल्म ‘अनाड़ी’ के गाने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है’ गाते हुए नितिन मुकेश भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘आज के युवाओं से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि इस गीत और गीत की भावना को समझे क्योंकि इस गाने में पूरी जिंदगी का सार छुपा हुआ है।’ 

100 Years Of Mukesh: ‘बॉबी’ में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की एंट्री का किस्सा, मुकेश ने इस तरह संभाली बिगड़ी बात


नितिन मुकेश जब ये गीत गा रहे थे तो इस पूरे गाने में उनके बेटे नील नितिन मुकेश ने भी अपने पिता का साथ दिया। मुकेश चौक पहुंचने से पहले मुकेश परिवार ने घर पर पूजा अर्चना की। वंचितों को भोजन आदि दान दिया और गायक मुकेश को याद करते हुए उनके मर्मस्पर्शी गीत भी गाए। इश मौके पर नील नितिन मुकेश ने कहा, ‘आज के युवा अगर इस गाने की भावना को समझ जाए तो उनको अपनी जिंदगी जीने का एक मकसद मिल जाएगा।’

100 Years Of Mukesh: अनुराधा पौडवाल बोलीं, मुकेश जी की आवाज में हर गाने की एक एक पंक्ति सच लगती है


नितिन मुकेश कहते हैं, ‘हमारा नाम उनसे (मुकेश) जुड़ा और उससे मेरी जिंदगी में जान आ गई। परमपिता परमेश्वर का यह बहुत बड़ा आशीर्वाद और मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म इस परिवार मे हुआ। मुकेश जी के गाने लोगों को जीने की प्रेरणा देते हैं।’ 

 


वहीं, नील नितिन मुकेश ने अपने बाबा को याद करते हुए कहा, ‘मेरी दादा जी से मुलाकात नहीं हुई लेकिन मुझे हमेशा इस बात का अहसास होता है कि जैसे दादा जी मेरे पास है। मैं दादी के बहुत करीब था और दादी जी से दादा जी के बारे में इतना जाना कि कभी मुझे दादा जी की कमी महसूस ही नहीं हुई। पिता जी ने दादा जी के गीतों को आज तक जिंदा रखा है, मेरे पिताजी जैसा कोई बेटा नहीं, पिताजी ने अपनी पूरी जिंदगी दादा जी के लिए अर्पित कर दी।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button