मुंबई के मुकेश चौक पर मुकेश के बेटे नितिन मुकेश अपनी पत्नी निशी मुकेश और दोनों बेटों नील नितिन मुकेश, नमन नितिन मुकेश और बहुओं के साथ मौजूद रहे। राज कपूर की हिट फिल्म ‘अनाड़ी’ के गाने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है’ गाते हुए नितिन मुकेश भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘आज के युवाओं से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि इस गीत और गीत की भावना को समझे क्योंकि इस गाने में पूरी जिंदगी का सार छुपा हुआ है।’
100 Years Of Mukesh: ‘बॉबी’ में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की एंट्री का किस्सा, मुकेश ने इस तरह संभाली बिगड़ी बात
नितिन मुकेश कहते हैं, ‘हमारा नाम उनसे (मुकेश) जुड़ा और उससे मेरी जिंदगी में जान आ गई। परमपिता परमेश्वर का यह बहुत बड़ा आशीर्वाद और मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म इस परिवार मे हुआ। मुकेश जी के गाने लोगों को जीने की प्रेरणा देते हैं।’
वहीं, नील नितिन मुकेश ने अपने बाबा को याद करते हुए कहा, ‘मेरी दादा जी से मुलाकात नहीं हुई लेकिन मुझे हमेशा इस बात का अहसास होता है कि जैसे दादा जी मेरे पास है। मैं दादी के बहुत करीब था और दादी जी से दादा जी के बारे में इतना जाना कि कभी मुझे दादा जी की कमी महसूस ही नहीं हुई। पिता जी ने दादा जी के गीतों को आज तक जिंदा रखा है, मेरे पिताजी जैसा कोई बेटा नहीं, पिताजी ने अपनी पूरी जिंदगी दादा जी के लिए अर्पित कर दी।’