हैदराबाद:रिहायशी इमारत में लगी आग, तीन लोगों की हुई मौत – Three Killed In Fire In Residential Building In Hyderabad
Texas Fire
– फोटो : Social Media
विस्तार
हैदराबाद में रविवार तड़के एक आवासीय परिसर में आग लग गई। इससे एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तड़के सुबह चार बजे कुशाईगुड़ा इलाके में एक लकड़ी के डिपो में आग लग गई और यह पास की इमारत में फैल गई। यह आग बिल्डिंग की पहली मंजिल तक फैली, जहां एक दंपती अपने बच्चे के साथ सो रहे थे। इससे पहले की उन्हें कुछ समझ आता, सबकी मौत हो गई। तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखा है।
दम घुटने से मौत
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को फोनकर जानकारी दी। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि स्थिति को देखते हुए लग रहा कि परिवार के लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।