सियासत:bjp-jds गठबंधन के संकेत, लोकसभा चुनाव से पहले बदलेंगे समीकरण! बोम्मई ने विपक्षी दलों की बैठक पर यह कहा – Basavraj Bommai Hints At Alliance Talks With Jds Ahead Of 2024 Lok Sabha Polls Latest News Update
Basavaraj Bommai
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने भाजपा और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के साथ आने के लिए बातचीत के संकेत दिए। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चर्चा के नतीजे भविष्य के राजनीतिक घटनाक्रम को तय करेंगे। जेडीएस के राजग में शामिल होने की संभावना पर बोम्मई ने कहा कि यह हमारे नेतृत्व और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा के बीच चर्चा पर निर्भर करेगा। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कुछ भावनाएं व्यक्त की हैं और उस दिशा में चर्चा जारी रहेगी।
हाल ही में भाजपा और जेडीएस नेताओं की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनने के पर्याप्त संकेत मिले हैं। भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी कहा था कि उनकी पार्टी और जेडीएस मिलकर राज्य में कांग्रेस सरकार से लड़ेंगे। कुमारस्वामी ने बयान दिया था कि परिस्थितियां बनने पर चुनावी समझ बनाने पर फैसला होगा।