Top News

सिंधिया बोले:पांच वर्षों में भारत में होंगे 200 एयरपोर्ट; 1400 अतिरिक्त विमानों का ऑर्डर भी देंगी कंपनियां – India To Have Over 200 Airports, Indian Carriers To Order Up To 1,400 Extra Planes In Next 5 Years: Scindia

India to have over 200 airports, Indian carriers to order up to 1,400 extra planes in next 5 years: Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार

भारत में अगले पांच साल में 200 से ज्यादा एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रम होंगे और भारतीय विमानन कंपनियां इस अवधि के दौरान 1,400 अतिरिक्त विमानों का ऑर्डर देंगी। विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को यह बात कही। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल में विमानन क्षेत्र के प्रदर्शन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 तक भारत में 74 एयरपोर्ट (हेलीपोर्ट और वाटर पोर्ट सहित) थे, अब यह संख्या दोगुनी होकर 148 हो गई है। 

सिंधिया ने कहा,  2013-14 में भारत में छह करोड़ घरेलू हवाई यात्री थे। अब यह संख्या बढ़कर 14.5 करोड़ है, जो 135 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या इस अवधि के दौरान बढ़कर 4.7 करोड़ से बढ़कर 7 सात करोड़ हो गई है, जो 50 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों सहित 2.2 मिलियन टन से बढ़कर 3.6 मिलियन टन हो गया है, जो कि 65 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनाई गई प्रगतिशील नीतियों के कारण हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े विमानन बाजार बन गए हैं। 

बेड़े के आकार में वृद्धि के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि 2014 में भारतीय वाहकों के साथ विमानों की संख्या 400 थी, जो अब 75  फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 700 हो गई है। उन्होंने कहा, एयर इंडिया ने अभी 70 अरब डॉलर मूल्य के 470 विमानों का ऐतिहासिक ऑर्डर दिया है। यह तो बस शुरुआत है। उम्मीद है कि भारतीय विमानन कंपनियां अगले पांच साल में 1,200 से 1,400 अतिरिक्त विमानों का ऑर्डर देंगी। विमानन मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटर पोर्ट की संख्या 200 से अधिक हो जाएगी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button