Top News

संसद:आयुष्मान भारत के 287 करोड़ के 1.6 लाख से अधिक दावों पर हुई कार्रवाई, एआई के माध्यम से पकड़ाया – Action Taken On More Than 1.6 Lakh Claims Of 287 Crores Of Ayushman Bharat Caught Through Ai

Action taken on more than 1.6 lakh claims of 287 crores of Ayushman Bharat caught through AI

संसद का शीतकालीन सत्र
– फोटो : Social Media

विस्तार


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 287 करोड़ रुपये के 1.6 लाख से अधिक दावों का निपटारा किया जा चुका है। मांडविया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) या राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 210 अस्पतालों को पैनल से हटाया गया है और 188 अस्पतालों को निलंबित किया है। इन अस्पतालों पर 20.71 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें से 9.5 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।

धोखाधड़ी रोकने के लिए एआई का सहारा

संदिग्ध लेनदेन या संभावित धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व मशीन लर्निंग (एमएल) का इस्तेमाल किया जाता है। इनका उपयोग स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी की रोकथाम, पता लगाने व निवारण के लिए किया जाता है।

एक साल में 9-10 फीसदी तक बढ़ी दूध की कीमत

एक साल के भीतर टोन्ड और फुल क्रीम दूध की कीमत में करीब 10 फीसदी तक इजाफा हुआ है। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में जून, 2022 आैर जून, 2023 के आंकड़े सामने रखते हुए यह जानकारी दी। रूपाला ने कहा कि जून, 2023 में टोन्ड दूध की कीमत 51.6 रुपये प्रति लीटर थी, जो जून 2022 में 47.4 रुपये प्रति लीटर से 8.86 प्रतिशत अधिक है। वहीं, फुल क्रीम दूध की कीमत जून, 2022 में 58.8 प्रति लीटर थी, जो कि जून, 2023 में 9.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 64.6 प्रति लीटर हो गई। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button