Top News

शिक्षक भर्ती घोटालाः पूछताछ से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, 26 मई को सुनवाई – Supreme Court News Updates Tmc Leader Abhishek Banerjee Moves Sc Against Cbi Questioned School Jobs Scam

supreme court news updates tmc leader abhishek banerjee moves sc against cbi questioned school jobs scam

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने हाल ही में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी। अब पूछताछ से राहत के लिए अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सर्वोच्च अदालत 26 मई को सुनवाई करेगी। अभिषेक बनर्जी की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी अदालत में पेश हुए। जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय करोल की वेकेशन बेंच ने मामले को सुनवाई के लिए 26 मई को लिस्ट करने का निर्देश दिया। 

कुंतल घोष ने की थी शिकायत

बता दें कि सीबीआई ने 20 मई को शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी कुंतल घोष ने शिकायत की थी, जिसमें कुंतल ने दावा किया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए उस पर दबाव बना रही हैं। 

हाईकोर्ट ने दी थी पूछताछ की मंजूरी

अभिषेक बनर्जी ने पूछताछ से राहत के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन हाईकोर्ट ने टीएमसी नेता को झटका देते हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई और ईडी को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की मंजूरी दे दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के 24 घंटे बाद ही सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए समन भेज दिया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button