विश्व जूनियर शतरंज:पांच खिलाड़ी मैक्सिको में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने से वंचित, समय पर नहीं मिला वीजा – World Junior Chess Five Players Deprived Of Participation In The Tournament Did Not Get Visa On Time
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत को फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2023 से पहले झटका लगा जब वीजा मुद्दों के कारण उसके पांच खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए नहीं जा सके। प्रतियोगिता का आयोजन मैक्सिको सिटी में 22 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जाना है। पूर्व निर्धारित रवानगी से कुछ दिन पहले तक भी पांच खिलाड़ियों और कुछ कोच को समय पर वीजा नहीं मिलने के कारण उनके प्रतिनिधित्व पर अनिश्चितता के बादल छा गए थे। इस बीच सूत्रों ने पुष्टि की है कि ये पांच खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ये पांच खिलाड़ी व्रशांक चौहान, अरुण कटारिया, भाग्यश्री पाटिल, प्रणीत वुप्पला और फेमिल चेलादुरई हैं। इसके अलावा कोच प्रवीण थिप्से एम और किरण अग्रवाल भी प्रतियोगिता के लिए टीम के साथ नहीं जा पाएंगे। फिडे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने बताया, ‘भारत सरकार के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बाद भी हम वीजा का इंतजाम नहीं कर पाए। यह भारतीय दल के लिए बड़ा झटका है। यह इससे जुड़े खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है जो अंतरराष्ट्रीय अनुभव से वंचित रह जाएंगे जबकि वे पदक के दावेदार भी थे।’
चौहान ने कहा, ‘अपने 45 साल के शतरंज करियर में मैंने कभी ऐसा होते हुए नहीं देखा। सभी जरूरी दस्तावेज देने के बावजूद हमें वीजा स्वीकृति नहीं मिली और मेरे पास अब भी कोई जवाब नहीं है कि आखिर क्यों ऐसा हुआ।’