विपक्ष की बैठक:’लालू के मुंह में चारा’ वाले बालासाहेब के बयान से उद्धव पर Bjp का हमला, पिता के अपमान का आरोप – Opposition Meeting In Patna: Uddhav Thackeray Sits Beside Mehbooba Mufti, Devendra Fadnavis Comments
BJP ON OPPOSITION MEETING
– फोटो : social media
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बाला साहेब ठाकरे का अपमान करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि भाजपा को हराने के लिए उद्धव ये भूल गए कि वे किसके पास जाकर बैठ रहे हैं।
गौरतलब है, कल भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को घेर लिया है। भाजपा ने लालू प्रसाद यादव पर शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का बयान वाला एक पुराना वीडियो साझा करते हुए उद्धव पर बाला साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया है।
इस बार की बैठक भी होगी असफल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की पटना में हो रही बैठक का मकसद परिवार बचाओ है। वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं। इसी तरह के प्रयास 2019 में भी किए गए थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह देखकर हैरान हूं, जो उद्धव ठाकरे मुफ्ती को लेकर हम पर तंज कसते थे आज उनके साथ बैठे हैं।