Top News

राहुल गांधी पर आरोपों को लेकर स्मृति ईरानी पर भड़की कांग्रेस की महिला नेता – Women Leader Of Congress Raging On Smriti Irani Over Allegations On Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर मणिपुर हिंसा तक का ज्रिक किया। राहुल गांधी अपना संबोधन पूरा करने के बाद सदन से रवाना भी हो गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने लोकसभा से निकलते हुए बीजेपी सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ दिया। स्मृति ईरानी के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की कई महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर कथित तौर पर ‘अनुचित इशारा’ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की मांग की। वहीं, स्मृति ईरानी के इन आरोपों के बाद अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बचाव कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि, स्मृति ईरानी अपनी नौटंकी बंद करो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button