Top News

राहुल गांधी:न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दर्ज किए शिकायतकर्ता के बयान, Rss की छवि खराब करने का आरोप – Judicial Magistrate Recorded The Statement Of Complainant Accusing Rahul Gandhi Of Tarnishing The Image Of Rss

Judicial Magistrate recorded the statement of complainant accusing Rahul Gandhi of tarnishing the image of RSS

Rahul Gandhi
– फोटो : ANI

विस्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने राहुल गांधी पर आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता के बयान को दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महात्मा गांधी की हत्या को आरएसएस से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शिकायतकर्ता और आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 में राहुल के एक भाषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपने भाषण में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था, जिसके बाद कुंटे ने भिवंडी मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत की थी। इसपर कुंटे ने कहा था कि गांधी के इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। मामले में राहुल गांधी 2018 में कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष साबित किया था।

शनिवार को कुंते के एडवोकेट ने सात नए सबूत भी पेश किए हैं। हालांकि, राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें कॉपी नहीं दी गई है। फिर इसके बाद कुंते के वकील ने कॉपी की प्रतियां नारायण अय्यर को दे दी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button