Top News

‘ये Dmk का ड्रामा’:तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ्तारी पर Bjp का तंज- पीड़ित की तरह बर्ताव क्यों कर रहे स्टालिन – Tamilnadu Bjp President Narayan Thirupathi Targeted Electricity Minister Senthil Balaji Said This Is Dmk Drama

Tamilnadu BJP President narayan thirupathi targeted Electricity minister Senthil balaji said this is DMK drama

तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नारायणन थिरुपति
– फोटो : ANI

विस्तार

तमिलनाडु के बिजली मंत्री के खिलाफ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ डीएमके का एक नाटक है। एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद बुधवार सुबह उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं।

अपने हाथों में कानून नहीं ले सकते मंत्री 

तमिलनाडु भाजपा उपाध्यक्ष नारायण थिरुपथी ने विद्युत मंत्री सेंथिल के भर्ती होने पर कहा यह एक ड्रामा है, जिसमें स्क्रीनप्ले भी है और डायलॉग्स भी हैं। वह एक कैबिनेट मंत्री है, जांच में सहयोग करना, उनका धर्म है, उनका कर्तव्य है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए लोगों से पैसे लिए हैं। वह कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते। थिरुपथी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मांग की है कि वह तुरंत सेंथिल को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। स्टालिन अगर उन्हें बर्खास्त नहीं करता तो वह जनता के बीच मजाक का पात्र बन जाएंगे। सेंथिल को केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए, जिससे जांच के बाद वह बरी हो सकें।

अन्नामलाई ने भी साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कुछ सालों पहले पैसे लेकर नौकरियां दिलाने को लेकर कुछ कहा था। क्या आप उस बारे में भूल गए। क्या आप उसका खंडन करेंगे। आप आज विक्टिम कार्ड क्यों खेल रहे हैं।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button