युवा भारोत्तोलकों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया प्रोत्साहित, एशियाई जूनियर यूथ वेटलिफ्टिंग का शुभारंभ – Sports Minister Anurag Thakur Encourages Young Lifters, Launches Asian Junior Youth Weightlifting
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को देश में पहली बार आयोजित हो रही एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से शुरू हो रही यह चैंपियनशिप पांच अगस्त तक आयोजित होगी, जिसमें भारत की 30 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी। अनुराग ठाकुर ने इस दौरान भारतीय टीम में शामिल वेटलिफ्टरों का उत्साहवर्धन किया। टीम में ज्यादातर वेटलिफ्टर खेलो इंडिया स्कीम से शामिल हुए हैं।
अनुराग ठाकुर ने भारत की ओर से इस चैंपियनशिप की मेजबानी पर खुशी जताई, जिसमें 15 से अधिक देशों के तकरीबन 200 वेटलिफ्टर शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि इतने कम समय के अंतराल में भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने इतनी प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के आयोजन को संभव कर दिखाया। खेल मंत्री ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कांस्य पदक विजेता करणम मल्लेश्वरी की युवाओं का मार्गदर्शन बनने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि मार्टिना देवी, जूनियर विश्व चैंपियन हर्षदा गरुड़ और एल धनुष खेलो इंडिया में परचम लहराकर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं।