मोदी सरकार के 9 साल:‘भारत किसी के बहकावे में नहीं आता’, चीन पर तंज कसते हुए बोले जयशंकर – Bjp’s Outreach In Delhi: Jaishankar To Meet Afghan Sikh Refugees, Students From Ukraine
विदेश मंत्री एस जयशंकर।
– फोटो : social media
विस्तार
अगले साल होने वाले आम चुनावों को लेकर भाजपा ने एक महीने का अभियान शुरू किया है। इस दौरान पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार की तरफ से किये गए कार्यों के बारे में लोगों को सूचित किया जा रहा है। ऐसे में अब विदेश मंत्री एस जयशंकर भी लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे। वह गुरुवार यानी आज से अपना दो दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। वह मौके पर अफगान सिख शरणार्थियों और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पढ़ाई छोड़कर भारत आए छात्रों से मुलाकात करेंगे।
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के 9 साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा हमें एक विकास भागीदार के रूप में देखता है। इतना ही नहीं, बल्कि एक विकास भागीदार जो पीएम द्वारा कही गई बातों पर खरा उतरता है। उन्होंने कहा कि आज भारत की दूसरी छवि एक आर्थिक सहयोगी के रूप में हैं।
इसके अलावा उन्होंने उत्तरी सीमा पर स्थिति के प्रति देश के दृष्टिकोण और चीन के बेल्ट एंड रोड पहल के विरोध का हवाला देते हुए कहा कि भारत बहकावे, प्रलोभन और झूठी बातों से प्रभावित नहीं होता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने सीमा पार आतंकवाद को अवैध घोषित कर दिया है।