मुंबई:माटुंगा में शख्स ने बिल्ली के बच्चे की गर्दन मरोड़ कर मार डाला, पुलिस ने हिरासत में लिया – Mumbai News Update Man Allegedly Killed A Kitten By Twisting Its Neck At Matunga
cat
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई के माटुंगा में बृहस्पतिवार को एक शख्स ने कथित तौर पर बिल्ली के बच्चे की गर्दन मरोड़ कर मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, माटुंगा के टीएच कटारिया रोड पर आरोपी ने बिल्ली के बच्चे की गर्दन मरोड़ कर हत्या की। उस दौरान वहां से गुजर रहे एक 22 वर्षीय युवक ने उसे देख लिया और आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई।घटना के दौरान शिकायत दर्ज कराने वाला युवक अपने घर जा रहा था। उसने माटुंगा इलाके में एक रेस्तरां के पास बिल्ली के बच्चे के साथ शख्स को देखा। दर्ज शिकायत के मुताबिक वह बिल्ली के बच्चे की गर्दन मरोड़ रहा था। जिससे बिल्ली के बच्चे की मौत हो गई। युवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
माहिम थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 428 (जानवरों को मारने या अपंग बनाने की शरारत) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।