मानसून सत्र:nda नेताओं की संसद पुस्तकालय भवन में बैठक 19 को, जरूरी मुद्दों-संसदीय कार्यों पर होगी चर्चा – Nda Floor Leaders To Meet On July 19, Ahead Of Monsoon Session Of Parliament
संसद
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
संसद के मानसून सत्र से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदन के नेता महत्वपूर्ण मुद्दों और संसदीय कार्यों पर चर्चा करने के लिए 19 जुलाई को संसद पुस्तकालय भवन में बैठक करेंगे। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट में कहा, 2023 का संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। सभी दलों से आग्रह करता हूं कि वे मानसून सत्र के दौरान विधायी कार्यों और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि वे सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान दें।’ संसद का मानसून सत्र पुराने भवन में ही शुरू होगा। विपक्षी दल भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस रहे हैं।