महाराष्ट्र:मुंबई में पोस्टर वॉर शुरू, कहा- राजनीति में हो गई है काफी गंदगी, साथ आ जाइए उद्धव और राज ठाकरे – On Posters Put Up In Dadar Demanding Mns Chief Raj Thackeray And Uddhav Thackeray To Unite
मुंबई में पोस्टर वॉर
– फोटो : social media
विस्तार
एनसीपी के नेता अजित पवार के बगावती तेवरों से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। लोकसभा चुनाव से पहले इतने बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी अंदर तक हिला दिया है। इस बीच, मुंबई में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। दरअसल, यहां की सड़कों पर अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें बालासाहेब ठाकरे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के कंधे पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं। वहीं, पोस्टर में दोनों नेताओं को साथ आने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत गंदगी हो गई है। अब तो दोनों साथ में आ जाओ। पूरा महाराष्ट्र आपकी राह देख रहा है।
बता दें, मुंबई के दाद स्थित शिवसेना भवन के पास महाराष्ट्र नवनिर्माण शेना नेता लक्ष्मण पाटिल ने यह पोस्टर लगाया है। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने पोस्टर को लेकर कहा कि हमें पता है महाराष्ट्र के लोग हमारे साथ हैं।
गौरतलब है, 2 जून यानी रविवार को शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उन्हें धोखा देकर भाजपा-शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया था। बाद में उन्होंने उप- मुख्यमंत्री की शपथ ली। अब अजित पवार के गुट ने पांच जुलाई को मुंबई में एक बैठक बुलाई है। इसमें महाराष्ट्र एनसीपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। साथ ही शरद पवार गुट के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए अजित पवार शक्ति प्रदर्शन करेंगे और इस बैठक से साफ हो जाएगा कि एनसीपी का कौन सा नेता किस गुट के साथ है।