Top News

मणिपुर हिंसा:सेना ने 13 हजार नागरिकों को सुरक्षित निकाला, गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की समीक्षा की – Manipur Violence News Updates Amit Shah Reviews Situation Army Evacuated Over 13000 Civilians In Imphal

Manipur Violence news updates Amit Shah reviews situation Army evacuated over 13000 civilians in Imphal

manipur violence news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पिछले दो दिनों की हिंसा के बाद मणिपुर में सेना और असम राइफल्स को तैनात करने के बाद शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं के छोड़ दें तो स्थिति नियंत्रण में है। हालात से निपटने के लिए सेना की 100 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। सेना ने शुक्रवार को कई जिलों में फ्लैग मार्च किया। इस बीच, सेना ने 13 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर सेना के विभिन्न कैंपों में रखा है।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि मणिपुर में हालात बिगड़ने के बाद बुधवार रात और गुरुवार को सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया था। सुरक्षा बलों द्वारा त्वरित कार्रवाई के चलते हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से सभी समुदाय के लोगों को सुरक्षित निकाला गया। सेना की तैनाती के बाद चुराचांदपुर, केपीआई, मोरेह और काकिंग में स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और गुरुवार रात से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है। 

पिछले 12 घंटों में, इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में आगजनी की छिटपुट घटनाएं और विरोधी तत्वों द्वारा नाकाबंदी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। मणिपुर में अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है। पिछले लगभग 48 घंटों में, सेना असम राइफल्स, वायु सेना और प्रशासन के साथ मिलकर मणिपुर में कानून व्यवस्था बहाल करने में जुटी है। सेना लगातार फ्लैग मार्च, बचाव अभियान, स्थानीय लोगों के साथ बातचीत और लोगों की सुरक्षा आश्वस्त कर रही है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button