Top News

मणिपुर हिंसा:आईजीपी के वाहन को लगाई आग, 30 लोग गिरफ्तार – Manipur Violence: Police Ig Vehicle Torched, 30 People Arrested

Manipur violence: police IG vehicle torched, 30 people arrested

Manipur Violence
– फोटो : Agency

विस्तार


हिंसाग्रस्त मणिपुर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) के वाहन में आग लगाने के आरोप में करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में शामिल और लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। इसमें ड्राइवर के घायल होने की खबर है।

पुलिस के मुताबिक महिलाओं सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर में इंफाल शहर के दक्षिणी हिस्से में इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सड़क पर क्वाकीथेल में आईजीपी (खुफिया) कबीब के आवंटित वाहन को आग लगा दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया, लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई। यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर में इंफाल हवाईअड्डे के पास क्वाकीटेल इंफाल में सड़क को अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने आईजीपी के वाहन को रोका और उसे जलाकर राख कर दिया।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button