Top News

मणिपुर हिंसा:अशांति और अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सड़कों पर उतर हजारों लोग – Manipur Violence: Thousand People March Against Illegal Immigrants And Demand Peace

Manipur violence: Thousand people march against illegal immigrants and demand peace

हजारों लोगों ने निकाला मार्च।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मणिपुर हिंसा के बीच शनिवार को अशांति और अवैध अप्रवासियों के विरोध में कई संगठनों के हजारों लोग प्रदेश के थौबाल जिले की सड़कों पर उतरे। संगठनों ने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी सौंपा। माना जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या 50 हजार से अधिक थी।

जानकारी के मुताबिक, जिले में क्लबों और संगठनों के शीर्ष निकाय, नोंगपोक लालुप मित्रबक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन थौबल हाओखा ग्राउंड में शुरू हुआ। यहां से प्रदर्शनकारियों ने थौबल एथोकपम में डीसी कार्यालय तक मार्च किया। 

प्रदर्शनकारियों ने डीसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांगों के 15-सूत्रीय चार्टर का हवाला दिया गया, जिसमें मणिपुर की अखंडता की सुरक्षा, एनआरसी कार्यान्वयन के साथ अवैध अप्रवासियों का निर्वासन, एसटी सूची में मैतेई को शामिल करना, और कुछ कुकी उग्रवादी समूहों के साथ संचालन के निलंबन को रद्द करना शामिल है। नोंगपोक लल्लुप मित्राबाक के संयोजकों में से एक ने कहा कि अगर डीसी प्रधानमंत्री को ज्ञापन अग्रेषित करने में विफल रहते हैं, तो जल्द ही एक और बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button